आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में भारत सरकार द्वारा निर्देशित “मेरी माटी मेरा देश अभियान” के अंतर्गत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज एन एस एस इकाई शाहपुर व कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय में पौधारोपण का अभियान चलाया गया, जिसमें प्राध्यापकों के साथ 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्राचार्य राकेश पठानिया ने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वह समय-समय पर इस तरह के कार्य करें जिससे वातावरण के साथ-साथ उनमें पारस्परिक मेल- मिलाप की भावना जागृत हो।
एनएसएस अधिकारी डॉ. केशव कौशल ने बताया कि एनएसएस इकाई शाहपुर इस तरह के कार्य तथा विद्यार्थियों के बौद्धिक-विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी करवाती है। इस दौरान डॉ. विश्वजीत सिंह, प्रो. सरिता चौधरी, डॉ. राजन शर्मा, डॉ. सचिन कुमार, प्रो. मंजिंदर, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. शिवानी, डॉ. सुशीला शर्मा, प्रो. आशा, प्रो. हरीश, डॉ. सीमा, प्रो.साक्षी, श्री राजेश वर्मा, श्री.कपिल देव उपस्थित रहे।