आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। बुधवार की रात्री को प्रभारी पुलिस थाना नालागढ़ द्वारा गशत के दौरान नंगल पुल के नजदीक सरिया फैक्ट्री के पास एक जेसीबी व एक टीप्पर को अवैध खनन करते हुए पकडा गया। इस दौरान एक अन्य लड़का नीरज कुमार पुत्र कर्णजीत निवासी नंगल नीचला को भी मौका से थोडी दूरी पर पकडा गया जो कि उपरोक्त जेसीबी व टीप्पर से अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों को पुलिस के आने की सूचना दे रहा था। जेसीबी चालक की पहचान वीर चन्द पुत्र हाक्म राम निवासी मडियारपुर व टीप्पर चालक मौका से फरार हो गया । पुलिस थाना नालागढ़ में धारा 379, 34 व धारा 21 माईनिंग अधिनियम के अधीन मामला दर्ज किया व कार्यावाही अमल में लाई जा रही है। प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि उपरोक्त जेसीबी मशीन काकू प्रधान (नामक व्यक्ति) निवासी नंगल की है तथा नीरज उपरोक्त को जे सी बी मालिक काकू ने रैकी के लिए रखा हुआ है जो कि उसे एक रात का 500 रू देता है।
एस पी मोहित चावला ने बताया कि एक अन्य मामले में नालागढ़ में सड़क हादसा मामला हुआ है जिसमे बुधवार को दोपहर के समय झिडीवाला के नजदीक एक गाडी न0 एक पी 24डी-7302 ने नालागढ़ की तरह से तेज रफतारी व लापरवाही से आते हुए एक मोटर साईकल न0 एक पी 12K-6429 को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटर साईकल चालक मोटर साईकल सहित सडक पर घायल अवस्था मे गिर गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा ईलाज हेतु नालागढ अस्पताल ले जाया गया। उपरोक्त मोटर साईकिल चालक की पहचान गुरमीत सिंह निवासी बासोवाल तथा गाडी चालक की विवेक वर्मा पुत्र गंगा राम वर्मा निवासी हाऊसिंग बोर्ड कलौनी बिलासपुर के तौर पर हुई है । जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में भा0द0स0 की धारा 279,337 के अधीन पंजीकृत थाना कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वहीं पुलिस थाना बद्दी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
बुधवार को नीरज कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी वर्धमान कलौनी की शिकायत पर पुलिस थाना बद्दी में एक मामला पंजीकृत किया गया कि दिनांक 29 जुलाई को जालसाजों द्वारा ऑनलाईन काम देने की तर्ज पर इससे 1,18,000/- रुपये की ठगी की है। मामले में अन्वेष्ण जारी है।