आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर के साथ लगते बासा में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर श्री चरपट महादेव में हजारों रुपए की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक चोर रात के अंधेरे में मंदिर की कुटिया में रखी अलमारी का ताला तोड कर चढ़ावे पर हाथ साफ कर गए। मंदिर कमेटी के मुताबिक चोरों ने करीब 29 हजार रुपए की नकदी चोरी की है।
जानकारी के मुताबिक मंदिर में श्रावण मास धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को यहां पूजा-अर्चना के साथ रात्रि भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान दूर-दूर से सैकड़ों श्रद्धालु मन्दिर में माथा टेकने के लिए आ रहे है। ऐसे में मंदिर में हजारों रुपए की नकदी का चढ़ावा चढ़ा है तथा इस नकदी को कमेटी की बैठक के बाद बैंक में जमा करवाना था, लेकिन मंगलवार रात को चोर छत से सेंध लगाकर कमरे घुसे तथा दानपात्र की नकदी को ले उड़े।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए।यहां बता दें कि दो दिन पहले ही राजोल व अंबाडी में भी चोरी की घटनाए हुई थी तथा अब प्रसिद्ध शिव मंदिर श्री चरपट महादेव में चोरी की बारदात को अंजाम दिया है।