केंद्रीय रेलमंत्री से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने की मांग
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। पांवटा साहिब और कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र को जगाधरी रेलवे से जोडऩे को लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। कश्यप ने मंत्री को बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र का यह क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा फार्मास्युटिकल हब है और यह अभी तक रेल सेवा से नहीं जुड़ा है। इसके लिए पहले भी एक सर्वेक्षण करवाया गया था और केंद्रीय मंत्री ने इस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रेल सेवा से जोडऩे का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री से कालका-शिमला ट्रेन सेवा को बहाल करने के लिए भी कहा, जो भारी बारिश के कारण बाधित है और कई स्थानों पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। हेरिटेज ट्रैक को सर्वोच्च प्राथमिकता पर बहाल किया जाना चाहिए इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने जल्द से जल्द ट्रेनें सेवा शुरू करने का आश्वासन दिया।