: विजेता टीम को मिलेगा 21 हजार का नकद इनाम
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत निकटवर्ती ग्राम रेडू में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 12 अगस्त को होगा। स्थानीय क्रिकेट मैदान मे इसका आयोजन किया जा रहा है। शिवा स्पोर्ट्स क्लब रेडू के प्रधान राम सिंह व वार्ड पंच कृष्ण लाल ने बताया यह टूर्नामेंट गांवों में छुपी प्रतिभाओं को उभारने के लिए किया जा रहा है इसलिए इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही पंचायत या एक कंपनी की टीमें ही हिस्सा ले सकेंगी साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को आधार कार्ड देना होगा। टूर्नामेंट में 6- 6 ओवर का एक मैच होगा और सिर्फ 32 टीमें ही हिस्सा ले सकेंगी। जिसकी इंट्री फीस 1500 रुपये निर्धारित की गई है। दो दिवसीय इस नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को ट्राफी व 21हजार, द्वितीय विजेता टीम को ट्रॉफी व 11हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही मैन ऑफ द सीरीज़ को ट्रॉफी दी जाएगी। ओपनिंग मैच 12 अगस्त शाम 6 बजे से शुरू होगा जबकि फ़ाइनल मैच 14 अगस्त को रात मे खेला जाएगा। उन्होने बताया कि टूर्नामेंट कि तैयारियां ज़ोरो शोरो पर है। आयोजको द्वारा ग्राउंड और पिच तैयार करवाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
नाइट टूर्नामेंट के लिए विधुत का खास इंतजाम किया जा रहा है और साथ मे रात में होने वाले मैचों में खिलाड़ियो के आराम व खाने का प्रबन्ध खास तौर पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए रेडु के कई युवा साथी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग सहयोग कर रहे है। रेडू में इस नाईट टूर्नामेंट को लेकर ग्रामीणों में खासी उत्सुकता है।