आवाज ए हिमाचल
भूपिंद्र भंडारी, शाहपुर। गवर्नमेंट ठेकेदार यूनियन शाहपुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 551000/- रुपये का अंशदान दिया है। आज मंगलवार को यूनियन के सदस्यों ने स्थानीय विश्राम गृह में इस राशि का चेक विधायक केवल सिंह पठानिया के पास सौंपा।
इस अवसर पर ठेकेदार सुनील बलोरिया, विक्रम चंबियाल विक्की, अजय पठानिया सोनू, अजय बबली, विशाल, रिंकू बलोरिया, सुरेश तथा रिशु सहित अनेक ठेकेदारों के अतिरिक्त कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत राणा, प्रदीप बलोरिया व कमल कटोच भी मौजूद रहे।