आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को अनुचित आचरण के आरोप में तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन को सदन की मानसून सत्र की कार्यवाही की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद ब्रायन ने व्यवस्था के मामले के तहत मणिपुर पर चर्चा किए जाने की मांग को उठाया और कहा कि विपक्ष के नेता नियम 267 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग पहले से करते रहे हैं। सभापति जगदीप धनखड़ ने पूछा कि वह किस नियम के तहत व्यवस्था का मामला उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ब्रायन का नाम लेंगे इसके बाद ब्रायन बहुत अधिक उत्तेजित हो गए। इसी दौरान सदन के नेता पीयूष गोयल ने ब्रायन को अनुचित आचरण के आरोप में सदन की मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया। जिसे स्वीकार कर लिया गया।
इसके बाद सदन की बैठक 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त तक निर्धारित है। इससे पहले सभापति ने कहा कि गृहमंत्री, सदन के नेता और उन्होंने मणिपुर पर चर्चा किए जाने की बात कही है और इसके लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है इसके बावजूद इस मामले पर सफलता नहीं मिल रही है।