आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। चर्चा के दौरान संसद टीवी पर सरकार की उपलब्धियों को लेकर स्क्रॉल चलने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया। चर्चा के दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे सोनिया गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सिर्फ यही इच्छा है कि बेट को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है। इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि कोकराझार में जब हिंसा हुई थी, तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वहां गए।2002 के गुजरात दंगों के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी कैंप में गए। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आएं और जवाब दें। प्रधानमंत्री आज विपक्षी गठबंधन को बदनाम करने में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि जब आप इंडियन मुजाहिद्दीन, ईस्ट इंडिया कंपनी की बात करते हैं, तब हम आईआईटी और आईआईएम की बात करते हैं। गौरव गोगोई ने विकास को लेकर भी सरकार पर खूब प्रहार किए? इसके बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे विपक्ष पर हमलावर हुए।