आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर 4 के टीयाली गांव के वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को गृहकर से मुक्त करने के लिए ज्ञापन पूर्व अध्यक्षा ऊष्मा चौहान के माध्यम से भेजा। इस दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर इस जजिया कर का विरोध किया। ऊष्मा चौहान ने कहा है कि आपकी बात ऊपर तक पहुंचा दी जाएगी और उन्होंने गांव वासियों को गृह कर से मुक्त करने का भरोसा भी दिलाया।
इस मौके पर राम प्यारी, नीलम, सत्या देवी, संतोष कुमारी, सपना देवी, ज्योति देवी, कमलेश आरती देवी, मीना देवी, पूजा देवी, रीना देवी, रुचिका देवी, खुशहाल सिंह, सुमन लता, कुलदीप, नरेश कुमार आदि ने बताया कि शाहपुर नगर पंचायत द्वारा नगर वासियों पर भारी भरकम गृह कर लगाया गया है, जो कि सर्वथा अनुचित है।
उन्होंने बताया कि पहले हमें सुविधाएं दी जाएं, उसके बाद किसी भी प्रकार का टैक्स लगाया जाए। इसके साथ ही संपत्तियों के कर निर्धारण में भी विसंक्तियां हैं ताकि लोगों को बरगलाकर अधिक कर वसूला जा सके। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस कर को हटाया जाए और संपत्तियों का आकलन पुनः करवाया जाए, क्योंकि इसमें बहुत विसंक्तियां हैं।