26 जनवरी: हिमाचल प्रदेश में कांट्रेक्ट कैरिज के तहत चल रही निजी वोल्वो बसें यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रही हैं। त्योहारों और छुट्टियों के दौरान किराए दो से तीन गुना तक बढ़ा दिए गए हैं। पालमपुर, धर्मशाला और बैजनाथ-बीड़ जैसे क्षेत्रों से चंडीगढ़ और दिल्ली जाने का किराया एचआरटीसी की तुलना में कई गुना अधिक लिया जा रहा है।
जहां एचआरटीसी की वोल्वो बसों में पालमपुर से चंडीगढ़ का किराया 550 से 1150 रुपये तक है, वहीं निजी वोल्वो बसों में यही किराया 2000 से 2600 रुपये तक वसूला जा रहा है। बैजनाथ-बीड़-पालमपुर से दिल्ली का किराया करीब 4500 रुपये तक पहुंच गया है।
अधिक आवाजाही के समय यात्रियों को मजबूरी में निजी बसों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसका फायदा उठाकर कंपनियां किराए बढ़ा देती हैं। रेडबस, फिल्कस और अन्य निजी बस सेवाओं में रोजाना किराए बदले जा रहे हैं।
परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी आरटीओ असीम सूद ने बताया कि नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है और हाल ही में 55 से अधिक निजी वोल्वो बसों के चालान कर लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके बावजूद यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है।