आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, रजोल (शाहपुर)। शनिवार रात को रजोल में अलग-अलग जगह पर चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार अश्वनी कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव अम्बाड़ी डाकघर रजोल तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा जो रजोल में ही रेडीमेट कपड़े, सब्जी ठंडा इत्यादि की दुकान करते हैं। शनिवार को चोरों ने उनकी दुकान पर डाका डालकर करीब 10,000 रुपए की नकदी और 10 से 12 हजार का सामान पर हाथ साफ कर लिया। ये जानकारी प्रधान विक्रम सिंह अम्बाड़ी ने दी। इस बारे जानकारी मिलते ही गगल पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी ओर आयुष हैल्थ एवं बैलनेस सेंटर राजोल की डॉक्टर ममता ने बताया कि उन्हें रविवार सुबह फार्मासिस्ट वंदना से जानकारी मिली जो कि उक्त पंचायत उपप्रधान द्वारा उन्हें दी गयी थी कि उनके अस्पताल के ताले टूटे हुए हैं। डॉक्टर ममता ने बताया कि चोरों द्वारा शनिवार को उनके अस्पताल में चोरी करने का प्रयास किया गया था।
उन्होंने बताया कि जब वे पुलिस के साथ अंदर दाखिल हुई तो पाया कि अंदर दवाइयां और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आया कि चोर वहां पर क्या चुराने आये थे? क्योंकि चोरों द्वारा एक चार्जर जो कि वहां पर कार्यरत फार्मासिस्ट का था इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामान वहां से गायब नहीं था जबकि कुछ लाइसेंस की फीस जो कि रसीद बुक में दराज के अंदर रखी हुई थी जो ज्यों की त्यों ही उन्हें मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।