आवाज़ ए हिमाचल
12 जनवरी। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। योनेक्स थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए साइना नेहवाल अभी थाईलैंड में हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण साइना नेहवाल को अस्पताल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। उन्हें आज से शुरू होने वाले योनेक्स थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेना था, लेकिन अब उनका इस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध हो गया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग 10 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट के माध्यम से ही वापसी करने वाली थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कारण खेल बहुत ही प्रभावित हुए हैं। इस वायरस की चपेट में अभी तक कई खेलों के खिलाड़ी आ चुके हैं।