आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्त्वधान में वोकेशनल शिक्षा के अतर्गत आईटीएस सेक्टर के राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का तीसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मनेड में सम्पन्न हुआ।
इस का समापन ज़िला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा नीना पुन्न द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से ईमानदारी व लगन के साथ बच्चों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। ज़िला वोकेशनल शिक्षा प्रशिक्षण समनव्यक डाo जोगिंद्र सिंह ने बताया कि तीसरे बैच मे जिला कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, लाहौल स्पिति तथा कांगडा के 150 वोकेशनल ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । ज़िला कांगडा में तीनों बैचों मे कुल 350 वोकेशनल ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में डिजिटल शिक्षा तथा कंप्यूटर शिक्षा, तथा तकनीकी शिक्षा पर व्यवहारिक ज्ञान दिया गया।
इसी बैच के साथ बैंकिंग सेक्टर के 25 वोकेशनल ट्रेनर का प्रशिक्षण भी सम्पन्न हुआ । जिनकी प्रस्तुतियां ज़िला परियोजना अधिकारी नीना पुन्न के सामने प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर संजीव कपूर अनुभाग अधिकारी समग्र शिक्षा, सह समनव्यक मंजु धीमान, डाइट प्रवक्ता राज कपूर, वोकेशनल शिक्षा प्रोवाइडर ऐसेक्ट कंपनी के स्टेट को- ऑर्डिनेटर आशीष सोहर, सुनील कुमार, सेंटम स्टेट को- ऑर्डिनेटर रोहित चौहान, तथा इंडस् स्टेट को- ऑर्डिनेटर कपिल कुमार , ज़िला वोकेशनल प्रशिक्षण प्रवन्धन् सदस्य गौरव मेहता, विशु डोगरा, आशीष जम्वाल, तथा पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।