आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, ज्वाली। उपमंडल ज्वाली के अधीन टियुकरी में धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से इसकी शिकायत उपमंडलाधिकारी ज्वाली, नायब तहसीलदार ज्वाली से की गई है। शिकायतकर्ता रितिका पुत्री जीत सिंह निवासी टियुकरी ने बताया कि उनकी माता का देहांत 2017 में हो गया था जिसका आघात पिता को लगा तथा वह मानसिक रूप से परेशान हो गए। 17 वर्षीय रितिका का एक छोटा भाई है जो 16 वर्ष का है।
माता के देहांत के बाद रितिका बाल आश्रम पालमपुर में चली गई तथा वहां से जमा एक व जमा दो की पढ़ाई की। अब वे पालमपुर में रहकर ही नीट की तैयारी कर रही है। 3 अगस्त 2023 को रितिका को उसके भाई का फोन किया कि पापा को किसी ने पच्चास हजार रुपए दिए हैं। जब रितिका ने घर आकर इन पैसों के बारे में पापा को पूछा तो बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें पच्चास हजार रुपए देने की बात कही और कहा कि आपको तहसीलदार के सामने बोलना है कि मुझे अपनी जमीन उक्त व्यक्ति को देनी है।
शिकायतकर्ता रितिका ने सारी बात अपनी बुआ को बताई और उपरोक्त व्यक्ति के घर इस बाबत बात करने को कहा तो उपरोक्त व्यक्ति व उसकी पत्नी ने गाली-गलौच करके वहां से निकाल दिया। इसके साथ ही यह भी कहा कि हमारा खर्चा 80 हजार रुपए हुआ है, आप 80 हजार रुपए दे दो और जमीन वापिस ले लो।
शिकायतकर्ता रितिका ने एसडीएम ज्वाली व नायब तहसीलदार ज्वाली को शिकायत सौंपकर मांग की है कि उन्हें उनकी जमीन वापिस दिलवाई जाए, क्योंकि उनके पास यही जमीन है।
…तो रोक दिया जाएगा इंतकाल
इस बारे में नायब तहसीलदार जवाली तारा चंद ने कहा कि रितिका की शिकायत मिली है जिसको कार्रवाई के लिए फील्ड में भेज दिया गया है तथा अगर इंतकाल नहीं हुआ होगा तो इंतकाल को रोक दिया जाएगा।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए: एसडीएम
इस बारे में एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है जिसको उचित कार्रवाई हेतु नायब तहसीलदार जवाली को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।