मंडी: स्टूडेंट्स की HRTC से गुहार, कॉलेज आकर बना दो ‘पास’, कतार में पूरा दिन हो रहा बर्बाद 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

मंडी। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी और वल्लभ कॉलेज के स्टूडेंट्स कॉलेज प्रबंधन और एचआरटीसी से कॉलेज परिसर में बस पास काउंटर खोलने की गुहार लगा रहे हैं। इन स्टूडेंट्स को बस स्टैंड में दिन भर लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहकर अपने पास बनवाने पड़ रहे हैं, जिससे इनकी पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कॉलेज स्टूडेंट्स अखिलेश चौहान और ममता कुमारी ने बताया कि बस पास बनाने के लिए सुबह ही लाइन में खड़े होना पड़ता है और शाम को 4 बजे के बाद पास मिल पा रहा है। इससे इनका पूरा दिन बर्बाद हो रहा है। इन्हीं की तरह रोजाना सैंकड़ों स्टूडेंट्स पास के लिए कतार में खड़े रहते हैं।

वहीं, जब इस बारे में एचआरटीसी के यातायात प्रबंधक पवन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पास बनाने वाले सॉफ्टवेयर में कुछ खराबी आने के कारण पास बनाने में थोड़ा समय लग रहा है। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए दो के स्थान पर तीन कर्मचारियों को इस कार्य के लिए तैनात किया गया है। साफ्टवेयर के ठीक हो जाते ही समस्या का समाधान हो जाएगा। जहां तक स्टूडेंट्स कॉलेज में बस पास काउंटर खोलने की मांग कर रहे हैं तो यह कर्मचारियों की कमी के कारण संभव नहीं है।

बता दें, कि मंडी कॉलेज में रोजाना पढ़ाई करने के लिए 30 से 40 किमी दूरी से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। यह प्रदेश का सबसे बड़ा डिग्री कॉलेज है और यहा स्टूडेंट्स की संख्या भी सबसे ज्यादा है। अब यूनिवर्सिटी के भी शुरू हो जाने से इस संख्या में भारी इजाफा हुआ है। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स रोजाना निगम की बसों के माध्यम से ही अपना सफर करते हैं और उसके लिए बनने वाले पास के लिए इन्हें इन दिनों खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *