आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर की एक और बेटी शाइना शर्मा ने सीएसआईआर नेट एलएस और जेआरएफ की परीक्षा में देश भर में 177वां रैंक हासिल किया है। शाइना शर्मा शाहपुर के डोहब की रहने वाली है। शाइना के पिता विजय शर्मा की शाहपुर में ही मिठाई की दुकान है, जबकि माता प्रभा शर्मा एक गृहिणी हैं।
शाइना की प्रारंभिक पढ़ाई गाइड स्कूल शाहपुर से हुई है। इसके बाद bachelor’s B.Sc medical कन्या महाविद्यालय GNDU से की है। इसके बाद की पढ़ाई M.Sc botany पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी से की है। इस उपरांत B. Ed की पढ़ाई भी की है।
शाइना ने TET और CTET भी क्वालीफाई कर चुकी है। इसी बीच वे इस एग्जाम की भी तैयारी कर रही थीं। शाइना ने सीएसआईआर नेट एलएस और जेआरएफ की परीक्षा 3rd एटेम्पट में क्वालीफाई की है। शाइना की इस उपलब्धि से घर में ख़ुशी का माहौल है।