आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर द्वारा लगाए गए गृहकर के विरोध में नप शाहपुर की पूर्व अध्यक्षा व वार्ड नम्बर 2 की पार्षद ऊष्मा चौहान ने कुछ दिन पहले मोर्चा खोलते हुए इसे अनुचित ठहराया था और उन्होंने एसडीएम शाहपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा था। अब उसी कड़ी में व्यापार मंडल 39 मील भी नगर पंचायत शाहपुर के इस गृहकर के विरोध में उतर आया है।
व्यापार मंडल 39 मील के पदाधिकारियों का कहना है कि जब नगर पंचायत लोगों को मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं करवा पाई है तो ऐसे में इस तरह यह भारी-भरकम टैक्स वसूलना लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की है कि जब तक नगर पंचायत शाहपुर द्वारा क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं मुहैय्या नहीं करवा दी जातीं तब तक टैक्स में छूट दी जाए। उन्होंने नप द्वारा लोगों को कर वसूली हेतु दिए गए नोटिस पर भी प्रश्न उठाया है।