व्यवसायिक प्रशिक्षकों का तीसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मनेड में शुरू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कोहली, शाहपुर। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्त्वधान मे वोकेशनल शिक्षा के अतर्गत आईटी एस सेक्टर के राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का तीसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मनेड में चल रहा है । ज़िला प्रशिक्षण समनव्यक वोकेशनल शिक्षा डाo जोगिंद्र सिंह ने बताया कि तीसरे बैच मे जिला कुल्लू, हमीरपुर, ऊना, लाहौल स्पिति तथा कांगडा के 130 वोकेशनल ट्रेनर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण कार्यशाला मे डिजिटल शिक्षा तथा कंप्यूटर शिक्षा, तथा तकनीकी शिक्षा पर व्यवहारिक ज्ञान दिया जा रहा है । इसी बैच के साथ बैंकिंग सेक्टर के 25 वोकेशनल ट्रेनर भी ट्रेनिंग ले रहे है। आज कार्यशाला के तीसरे दिन डाइट एकॉउंट ब्रांच से राजेश कौण्डल ने सार्वजनिक वितीय प्रवंधन प्रणाली के अतर्गत एकल नोडल एकॉउंट पर, तथा सहायक प्रोफेसर निशांत धीमान ने नेटवर्किंग टोपॉलोजी पर वोकेशनल ट्रेनर्स को जानकारी दी! अंत मे संजीव कपूर वित अधिकारी समग्र शिक्षा ने वितीय प्रवन्धन् व विभिन्न अनुदानों के वितीय प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर वोकेशनल शिक्षा प्रोवाइडर ऐसेक्ट कंपनी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर आशीष सोहर, सुनील कुमार, सेंटम स्टेट को- ऑर्डिनेटर रोहित चौहान, तथा इंडस् स्टेट को- ऑर्डिनेटर कपिल कुमार , ज़िला सह समनव्यक मंजु धीमान, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *