घुमारवीं में शराब ठेके के स्टोर रूम में सेल्समैन की संदिग्ध हालत में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

26 जनवरी: घुमारवीं शहर के दकड़ी चौक स्थित शराब ठेके के स्टोर रूम में कार्यरत 51 वर्षीय सेल्समैन की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान प्यार सिंह पुत्र हरि राम, निवासी मुकडाना, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ठेके के मालिक मनोज कुमार ने थाना घुमारवीं को सूचना दी कि स्टोर रूम में कार्यरत सेल्समैन अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। जांच के दौरान प्यार सिंह को मृत पाया गया।

परिजनों और मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि प्यार सिंह की मौत संभवतः हृदयाघात के कारण हुई है और उन्होंने किसी प्रकार का संदेह या आरोप नहीं जताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल घुमारवीं में पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *