मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा
आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वक्तव्य की मांग को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे कारण सदन की कार्यवाही बुधवार अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन समवेत होते ही पीठासीन अधिकारी मिधुन रेड्डी ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सदस्य नारेबाज़ी करते हुए सदन के बीचोबीच में आ गये और प्रधानमंत्री से सदन में आकर जवाब देने की मांग करने लगे।
पीठासीन अधिकारी ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के दौरान प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन नारेबाज़ी नहीं रुकी। उन्होंने सदस्यों से अपने- अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि कि इस हाल में सदन चलाना मुश्किल है और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी।