आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। तीर्थन घाटी के शियाशाडू बंदल गांव की रहने वाली बंदना ने सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा में प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यूजीसी नेट जीव विज्ञान की परीक्षा में बंदना ने देशभर में 138वां रैंक हासिल किया। बंदना ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुशैणी से की है।
बंजार कॉलेज से जीव विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की। सरदार पटेल विवि मंडी से जीव विज्ञान में पीजी डिग्री की। पिता मोहर सिंह पेशे से गृहरक्षक और माता हीरा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।