नेशनल हाइवे की गुणवक्ता को लेकर पूर्व डिप्टी मेयर ने एनएचएआई ए के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

Spread the love

 

:- नेशनल हाइवे पांच का निर्माण किये जाने पर गुणवक्ता और आवश्यक मानदंडों की उड़ाई गई है धज्जिया

:-विभाग के विरुद्ध हो जांच:- टिकेंद्र सिंह पंवर, पूर्व डिप्टी मेयर शिमला

 

आवाज ए हिमाचल 

 यशपाल ठाकुर, परवाणु। कालका शिमला नेशनल हाइवे पाँच की दुर्गति व गुणवक्ता को लेकर शिमला नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र सिंह पंवर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 5 के निर्माण में आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनएचएआई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परवाणु थाना में दर्ज शिकायत में टिकेंद्र पंवर ने जीआर इंफ़्रा नामक एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का भी नाम लिखाया है। हिमाचल प्रदेश में इस साल जुलाई में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ा, जिसमें कई हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। इस मानसून के मौसम में भारी बारिश और बंद सड़कों के कारण हिमाचल प्रदेश में उगाए गए सेब क्षतिग्रस्त हो गए और उनकी आपूर्ति में देरी हुई। टिकेंद्र पंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हाइवे का निर्माण पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करके किया गया है और उन्होंने इस बात की जांच की मांग की है के क्या ये उल्लंघन सभी की मिलीभगत का नतीजा थे। परवाणु पुलिस को दी शिकायत के अनुसार कहा गया है की यह आपराधिक उपेक्षा की शिकायत है जिसके कारण प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र, मानव जीवन, संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है और इतना ही नहीं लोगों को अपनी फसल को बाजार में ले जाने में दिक्कत आरही है जिस कारण किसानो को फसल का और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की यह कार्य भूवैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर किया जाना चाहिए था। अगर इसे नजर अंदाज किया गया है, तो यह बहुत गंभीर विषय है जिसकी जांच की जानी चाहि। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है की नेशनल हाइवे का डिज़ाइन ही गलत बनाया गया है और ऐसा लगता है की यह निजी मुनाफे के आधार पर बनाया गया होगा।

उधर परवाणु डिएसपी प्रणव चौहान ने बताया की एनएचऐआई को लेकर एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमें पुलिस विभाग जाँच कर रहा है। प्रणव चौहान ने बताया की इस केस को लेकर दस्तावेजों का एकत्रिकरण किया जा रहा है और इस मामले मे जाँच के आधार पर जो भी कानूनन कार्यवाही होगी वह की जाएगी।

 

शिकायत को लेकर एन एच ऐ आई डिप्टी डायरेक्टर आनंद दहिया ने बताया की अभी उनके पास पुलिस के पास दर्ज शिकायत की कोई जानकारी नहीं है इसलिए अभी इस विषय पर कहना गलत होगा। उन्होंने कहा की शिकायत मे किस तरह के आरोप लगाए गए हैं उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी और पुलिस विभाग को भी पूरा सहयोग किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *