एशियन गेम्स में दम दिखाएंगे हिमाचल के 6 कबड्डी खिलाड़ी, कैंप में सीखेंगे बारीकियां

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

घुमारवीं (बिलासपुर)। एशियन गेम्स के लिए भारतीय कबड्डी टीम में प्रदेश के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें पांच महिला खिलाड़ी और एक पुरुष खिलाड़ी शामिल है। यह खिलाड़ी 3 से 30 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। चीन में होने वाली 19वीं एशियन गेम्स के लिए चयनित भारतीय महिला टीम में प्रदेश के जिला सोलन की ज्योति, सिरमौर की पुष्पा, साक्षी, रितु नेगी और बिलासपुर की निधि शर्मा को जगह मिली है।

पुष्पा, ज्योति और साक्षी हिमाचल की टीम से खेलती हैं। निधि शर्मा राजस्थान पुलिस में सेवाएं दे रही हैं और राजस्थान की टीम से खेलती हैं। रितु नेगी रेलवे में सेवाएं दे रही हैं और रेलवे कबड्डी टीम का अहम हिस्सा हैं। यह सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

महिला खिलाड़ी 3 से 30 अगस्त तक स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ  इंडिया सेंटर पटियाला में और पुरुष टीम के लिए ऊना के विशाल भारद्वाज का चयन हुआ है। वह साई सेंटर बंगलूरू में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। विशाल भारद्वाज हाल ही में एशियन चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। वह प्रो. कबड्डी लीग में भी लगातार खेलते हैं।

विदेशी धरती पर सूबे की बेटियां बिखेर चुकी हैं चमक

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति, पुष्पा, साक्षी शर्मा, निधि शर्मा और रितु नेगी कई बार इंडिया की जर्सी पहनकर विदेशों में नाम चमका चुकी हैं। सिरमौर की साक्षी शर्मा कॉर्नर डिफेंडर और ऑल राउंडर की खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी पहले भी भारत का प्रतिनिधित्व कर अपने देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसके अलावा पुष्पा और ज्योति ऑलराउंडर और निधि शर्मा रेडर और रितु नेगी डिफेंडर की भूमिका निभाती हैं। हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि इंडिया कैंप के लिए हिमाचल प्रदेश के छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *