आवाज़ ए हिमाचल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को राजनीतिक रैली के दौरान हुए जोरदार धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। इस धमाके में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में 100 से अधिक लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार हादसा रविवार को उस समय हुआ जब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक हो रही थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई कार्यकर्ता आए हुए थे। मंच से पार्टी के नेता का भाषण हो रहा था।
इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ और रैली में आए कई लोगों की मौत हो गई। धमाके बाद बाद भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इसके बाद तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया और धमाके में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।