बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के नाम रही मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

चम्बा। मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के नाम रही। उन्होंने मंच संभालते ही एक के बाद एक गाने को गाकर मिंजर मेले की अंतिम संध्या को यादगार बना दिया।

कैलाश खेर ने तेरी दीवानी, अल्लाह के बंदे, पिया रे पिया रे, शिव तांडव, कौन है वह कौन है वह, ओ शिकंदर समेत अन्य गीतों को गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं हिमाचली लोकगायक केएस प्रेमी ने भी कार्यक्रम में पहाड़ी गानों से चार चांद लगा दिए तथा दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा नितिश राजपूत ने भी अपने गानों की प्रस्तुति दी।

 

सांस्कृतिक संध्या के अंतिम दिन मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप, पूजा कलामंच, मीनाक्षी चौधरी, प्रिया, तुषार हिमांशु, हिमांशु, अंजलि, रिया नारंग, शालीनि खन्ना, दिव्यांश भूषण, भार्गव, दीपांसी, रितिक, अनशका, रमेश, पार्थ, सुर्या, शिवाली व उमेश समेत अन्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मिंजर मेला कमेटी के द्वारा मुख्यातिथि पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 12 बजे ही कर दी गई थी ताकि सभी कलाकारों को मंच पर मौका मिले। इस मौके पर देवीकोठी कलामंच, बैरागढ़ की चुराही नाटी, अंजनी कलामंच तथा संतोष कलामंच के कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *