आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। विप्रो केयर व हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम” सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना में गाँव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बुराँवाला बरोटीवाला में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा बद्दी ने रिबन काटकर किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बी डी सी सुदामा ने की। संस्था के परियोजना अधिकारी अशोक यादव, बीडीसी मेंबर सुदामा, वार्ड पंच दिनेश व संस्था के स्टॉफ द्वारा पुष्पगुच देकर स्वागत किया गया। शर्मा ने बताया की विप्रो केयर व हुमाना पीपुल टू पिपुल मिलकर अच्छा कार्य कर रही है। इनका कार्य अति सराहनीय है। बदलते मौसम के परिवर्तन होने के कारण अनेक तरह की बीमारिया फ़ैल रही है जिसका समुदाय पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है इसके लिए स्वास्थ्य की संभाल करना बहुत जरूरी है। क्योंकि समुदाय में कुछ लोग आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी जाँच नहीं करवा पाते है यह स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बहुत जरुरी हो जाते है। संस्था के परियोजना अधिकारी अशोक यादव ने बताया की इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है ताकि वो सभी स्वस्थ रह सके। स्वास्थ्य जाँच शिविर में महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निविदिता ठाकुर ने बच्चो की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक परामर्श दिया व मून हॉस्पिटल बरोटीवाला से समान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश व उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जाँच की व डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सौजन्य से दाँतो की नि:शुल्क जाँच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में 244 महिलाओं, बच्चों व समुदाय के सदस्यों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की गई तथा निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
इस शिविर के दौरान समुदाय के सदस्यों द्वारा काफ़ी सहयोग मिला। इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान संस्था के कार्यकर्ता संदीप कुमार,कंचना, मीना, सुरभि शर्मा, सुमन बाला, बबिता चंदेल आदि मौजूद रहे।