एसएनएस फाउंडेशन ने परवाणू में रैली निकालकर, लोगों में जगाया स्वच्छता का अलख

Spread the love

 

 

 

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू की संस्था एसएनएस फाउंडेशन के विद्यार्थिओं द्वारा 5 जून से चलाया जा रहा “द क्लाइमेट रिएलिटी प्रोजेक्ट” जिसकी थीम “यूथ फॉर अर्थ” और “क्लीनिंग एंड ग्रीनिंग द एनवायरनमेंट फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विद कम्युनिटी पार्टिसिपेशन” है, अभियान को लेकर शनिवार को पुरे 55 दिन हो गए। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एसएनएस फाउंडेशन की पूरी टीम व छात्र छात्राओं द्वारा परवाणू के सभी सेक्टर्स में व साथ लगते टकसाल ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व अर्थ चेंजिस को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है,जिसमें परवाणू के सभी प्रशासनिक विभाग नगर परिषद, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, हिमुडा एसएनएस फाउंडेशन को अपना सहयोग दे रहे हैं। इस अवसर पर एसएनएस फाउंडेशन की टीम व विद्यार्थिओं द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली व उसके बाद परवाणू के सेक्टर दो में एक ऐसे स्थान को चुना जहां गन्दगी अधिक थी, उसकी सभी वालंटियर्स व छात्रों ने नगर परिषद व प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की सहायता से सफाई की और लोगों को बरसात में होने वाली बीमारियों से बचने बारे भी जागरूक किया। इस दौरान एसएनएस फाउंडेशन की टीम द्वारा पौधा रोपण भी किया गया,जिसमें कुछ वालंटियर्स व 23 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं एसएनएस फाउंडेशन के छात्र छात्राओं द्वारा सफाई व्यवस्था व पर्यावरण बचाओ को लेकर सभी सरकारी विभागों व गैर सरकारी विभागों सहित परवाणू के आम जन मानस के हस्ताक्षर करवाकर पर्यावरण बचाने व सफाई व्यवस्था को सही रखने को लेकर सभी से शपथ भी दिलवाई। बता दें की एसएनएस फाउंडेशन द्वारा चलाये गए इस अभियान में 150 से भी अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। इस दौरान उक्त स्थान पर नप कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर एक सुचना बोर्ड भी लगाया गया। एसएनएस फाउंडेशन का यह पूरा प्रोजेक्ट फाउंडेशन के शिक्षक नरेश कुमार, कल्पना शर्मा व प्रतिभा की देख रेख में किया जा रहा है। इस दौरान फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर देवेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे।एसएनएस फाउंडेशन की और से कल्पना शर्मा व प्रतिभा ने बताया कि उन्होंने एक ऐसे स्थान को चुना जहां प्लास्टिक वेस्ट सबसे अधिक था।

उन्होंने कहा कि बरसात में डेंगू जैसी गंभीर बिमारियों के फैलने का खतरा अधिक होता है, इसलिए हमारी संस्था और पूरी टीम पिछले 55 दिनों से इस अभियान में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी एसएनएस फाउंडेशन द्वारा ऐसे कार्य निरंतर किए जायेंगे तथा उन्हें पूरा यकीन है कि इस कोशिश को लेकर हमारी आने वाली युवा पीढ़ी ही बड़ा बदलाव लाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *