आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। झंडूता पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार झंडूता पुलिस द्वारा गेहड़वीं क्षेत्र के थुराण में नाका लगाया हुआ था। वहीं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अबैध शराब की बिक्री हो रही है। इसके चलते पुलिस यहां पर दबिश दी गई और मौके पर 49 बोतल देसी शराब बरामद की गई।
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज चुनावों के चलते पुलिस द्वारा जगह-जगह गश्त की जा रही है। आने जाने वाले वाहनों को चैकिंग के लिए रोका जा रहा है। उच्च अधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशानुसार अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रहा है, जिसके चलते समय समय पर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैंं। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।