आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश हाईकोर्ट के 2 वरिष्ठ अधिवक्ताओं व एक न्यायिक अधिकारी को हिमाचल हाईकोर्ट के जज के तौर पर नियुक्त करने बारे केन्द्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है। इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता बिपिन चंद्र नेगी व ज्यूडिशियल ऑफिसर राकेश कैंथला के नाम शामिल हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा ने 11 दिसम्बर, 1991 से वकालत शुरू की थी। 29 मार्च, 2019 को इन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया था। वह एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता बिपिन चंद्र नेगी पिछले 29 वर्षों से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1994 से वकालत शुरू की थी और इन्हें वर्ष 2015 में वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया। हाईकोर्ट ने उन्हें कई जनहित मामलों में कोर्ट मित्र नियुक्त किया। 7 अगस्त, 1995 को न्यायिक अधिकारी राकेश कैंथला न्यायिक अधिकारी नियुक्त हुए थे। राकेश कैंथला अभी मंडी जिला के सैशन जज के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। वह हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।