आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर/मंडी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने व बाढ़ से क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे, फोरलेन परियोजनाओं का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार की बजाय अब शुक्रवार( 4 अगस्त) को हिमाचल आएंगे। केंद्रीय मंत्री के हिमाचल दौरे का संशोधित शेड्यूल जारी हो गया है। बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी मंडी और कुल्लू में बरसात से क्षतिग्रस्त किरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण करने के अलावा कालका-शिमला फोरलेन को हुए नुकसान का भी जायजा भी लेंगे।
गडकरी के साथ एनएचएआई की एक्सपर्ट कमेटी भी मौजूद रहेगी। उधर, केंद्रीय मंत्री के दौरे की तैयारियों को लिए मंडी में शुक्रवार को एनएचआई के अधिकारियों ने प्रशासन के साथ बैठक की। फोरलेन के निर्माण को तेजी लाने के लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि फोरलेन को 12 दिनों में ही वााहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
बता दें बरसात में पंडोह से आगे किरतपुर-मनाली फोरलेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे अब मनाली तक के फोरलेन निर्माण के लिए लंबा समय लगेगा। लेकिन किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। कुछ जगह थोड़ा बहुत नुकसान है, जिसकी मरम्मत के लिए थोड़ा ही समय लगेगा। मंडी और कुल्लू में फोरलेन को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अब केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ एनएचएआई की एक्सपर्ट कमेटी भी हिमाचल दौरे पर आ रही है। बताया जा रहा है कि कमेटी कैंची मोड़ से किरतपुर तक के फोरलेन का निरीक्षण भी करेगी। वहीं अगर एक्सपर्ट कमेटी को सब सही लगा तो अगस्त के बाद किरतपुर से नेरचौक तक फोरलेन को यातायात के लिए पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।