आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल सरकार पहले ही वरिष्ठ IAS अधिकारियों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में 2 सीनियर IAS अगले 3 दिन बाद रिटायर हो रहे हैं। अगले 5 महीने में 5 और IAS सेवानिवृत होंगे। कुल मिलाकर इस साल 7 IAS रिटायर होने वाले हैं। इससे आने वाले दिनों में सुक्खू सरकार के समक्ष अफसरशाही का संकट और गहराएगा।इससे भी बड़ी चिंता इस बात की है कि टॉप-10 ब्यूरोक्रेट्स में 4 प्रदेश से बाहर सेवाएं दे रहे हैं। सीनियोरिटी में तीसरे नंबर के IAS अली रजा रिजवी, 5वें नंबर के के. संजय मूर्ति, 7वें नंबर के केके पंत और 8वें नंबर की अनुराधा ठाकुर सेंटर डेपुटेशन पर हैं।
IAS किसी भी सरकार का आइना होते हैं, लेकिन हिमाचल में अब गिने-चुने सीनियर IAS रह गए हैं। कुछ नाराज अधिकारियों के पास न के बराबर काम या विभागों का दायित्व है, तो कई अधिकारी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।