अंशु अग्रवाल बनी सचिव, इंस्टालेशन सेरेमनी में टीम सहित ग्रहण किया पदभार
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। इन्नरव्हील क्लब परवाणू की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन परवाणू के होटल शिवालिक मे किया गया, जिसमे पूजा गुप्ता ने दूसरी बार क्लब की कमान थामी। इंस्टालेशन सेरेमनी कॉलर एक्सचेंज से की गई, जिसमे वर्ष 2023-24 के लिए पूजा गुप्ता प्रधान, अंशु अग्रवाल सेक्रेटरी, पूनम भारद्वाज कोषाध्यक्ष, अनु कपूर आईएसओ और मीतू अग्रवाल को एडिटर चुना गया। इंस्टालेशन सेरेमनी के दौरान पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर भी विशेष तौर पर उपस्थित रही। नवनियुक्त टीम ने पदभार ग्रहण करने के बाद क्लब मेंबर्स के साथ जीरो वेस्ट के अंतर्गत एक प्रोजेक्ट भी किया। प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसपास के दर्जियो से कपडे की कतरने एकत्रित करके 30 दरियां बनने के लिए दी गयी है। इन दरियो को जरुरत मंद लोगो, गवर्नमेंट स्कूल व आंगनवाड़ी मे दिया जाएगा। इस अवसर पर नए सदस्य सुनैना डोडा को भी क्लब का बैच लगाकर क्लब में शामिल किया गया।
क्लब की प्रधान पूजा गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया की पिछले साल के काम के लिए उनकी टीम को आउट स्टैंडिंग टीम सर्टिफिकेट मिला है। उन्होंने पिछले वर्ष क्लब द्वारा किए गए कार्य बताते हुए कहा की उनके द्वारा कैंसर पीड़ित लोगो के विग के लिए 14 इंच बालो का दान किया गया।
इसके साथ क्लब द्वारा 2 सोलर लाइट चंद्रेणी गांव में लगवाई गयी, पुरला स्कूल की मरम्मत करवाई, 2 लड़कियों की शादी व सर्दियों मे 50 लोही जरुरत मंदो को दी गयी। इन कार्यो के लिए क्लब को 2 ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा गया। सेक्रेटरी अंशु अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इन्नरव्हील क्लब परवाणू जरुरतमंदो की मदद के लिए बढ़चढ़ कर काम करेगा।