आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्त्वधान में वोकेशनल शिक्षा के अतर्गत आईटीएस सेक्टर के राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का दूसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मनेड में चल रहा है। इस कार्यशाला के ज़िला समनव्यक डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि कार्यशाला के चौथे दिन राज्य नोडल अधिकारी वोकेशनल शिक्षा, दिनेश सटेटा ने 2023-24 के बजट प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में एक्विटी कैलेंडर बनाया जाए और सभी पात्र विधार्थियों को कौशल विकास भत्ता सुनिश्चित करे। ज़िला स्तर पर अक्टूबर नवम्बर में स्किल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए पूर्ण तैयारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर स्टेट समनव्यक नारायण दत्त शर्मा, वोकेशनल शिक्षा प्रोवाइडर ऐसेक्ट कंपनी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर शैली कोहली तथा सेंटम स्टेट को-ऑर्डिनेटर नीलम चौहान, वोकेशनल शिक्षा के जिला समनव्यक डॉ. जोगिंद्र सिंह, ज़िला सह समनव्यक मंजु धीमान, डाइट प्रवक्ता अरविंद चौहान, एकाउंटेंट राजेश कौंडल, प्रदीप चौधरी, प्रशिक्षण टीम के सदस्य गौरव मेहता, आशीष जम्वाल, विशु व पवन शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।