बीएएमएस की परीक्षाएं 7 अगस्त से
आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होंगी। बीते कई दिनों से विद्यार्थी परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे और अब बुधवार को बीएड द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर रैगुलर कॉलेज और प्रथम व द्वितीय वर्ष वार्षिक प्रणाली (इक्डोल के विद्यार्थियों के लिए) की डेटशीट जारी की। ये परीक्षाएं 10 अगस्त से शुरू होंगी और 9 सितम्बर तक चलेंगी। ये परीक्षाएं दोपहर के सत्र में आयोजित होंगी। इसके अलावा सीबीसीएस के तहत एमटीटीएम द्वितीय सैमेस्टर रैगुलर और प्रथम सैमेस्टर रि-अपीयर की परीक्षाएं 8 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेंगी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम प्रोफैशन बैच 2021-22 की वार्षिक परीक्षाएं 7 अगस्त से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 25 अगस्त तक चलेंगी। इसके अलावा बीएएमएस. द्वितीय वर्ष अनुपूरक बैच 2021-22 की परीक्षाएं 7 से 21 अगस्त तक आयोजित होंगी।
विभागों ने जारी की प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके तहत काऊंसङ्क्षलग पूरी होने पर एमएससी जूलॉजी, बॉटनी व एनवायरनमैंटल साइंस में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की मैरिट जारी की गई और उन्हें 31 जुलाई तक फीस जमा करवाने का समय दिया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। इसके अलावा एमटीटीएम कोर्स में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची जारी कर इन्हें 1 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक फीस जमा करवाने का समय दिया है। इसी तरह विश्वविद्यालय ने एमएससी फिजिक्स, एमए लोक प्रशासन में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। इसके अलावा शेष अन्य कोर्सिज का काऊंसलिंग शैड्यूल व अन्य जानकारी वैबसाइट पर अपलोड की जा रही है। उधर, विश्वविद्यालय में काऊंसलिंग का दौर बुधवार को भी जारी रहा।