आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर लद्दाख के द्रास में कहा कि भारत अपने सम्मान और प्रतिष्ठा के खातिर LOC भी पार कर सकता है। राजनाथ सिंह के इस बयान से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। पाकिस्तान ने रक्षा मंत्री के इस बयान को भड़काऊ करार देते हुए इस बयान को दोनों देशों के बीच शांति समझौते के लिए खतरा करार दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि भारत की आक्रामक बयानबाजी क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है। यह दक्षिण एशिया में रणनीतिक माहौल को अस्थिर करने का काम करती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है कि भारत के नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों ने पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान के बारे में इस तरह का बेहद गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की हो। इस तरह के अंधराष्ट्रवादी बयानबाजी बंद होनी चाहिए। हम भारत के नेतृत्व को याद दिलाना चाहते हैं कि पाकिस्तान किसी भी आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है।