:- यदि प्रशासन काम करता तो मेरी आवश्यकता ही क्या थी : सुरेंद्र कुमार
:- पीडब्लियुडी विभाग को कहा मै धरतीपुत्र हुँ मुझे ही रख लें बेलदारी काम पर
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणु। हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु में बरसात से हुए सड़कों के बुरे हालत को लेकर प्रदेश शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हुए डिस्ट्रिक्ट फिजिकल ऑफिसर सुरेन्द्र कुमार नें अकेले ही सड़कों को दुरुस्त करने का बीड़ा उठा लिया है। वीरवार लगभग सुबह साढ़े चार बजे वह परवाणु कसौली रोड़ काली मिट्टी के पास पड़े सड़क के गड्डों को अकेले ही कस्सी बेलचा उठा कर ठीक करने पहुँच गए और लगभग सुबह नौ बजे तक एक जगह के पड़े सभी गड्ढों को भर दिया। इस दौरान सड़क पर सुबह के समय गुज़रते लोगों नें उनके द्वारा अकेले ही किये जा रहे इस कार्य को लेकर सराहना की। रिटायर्ड डिस्ट्रिकट फिसिकल ऑफिसर सुरेन्द्र कुमार नें कहा की बीते कुछ दिनों से जो बरसात के कारण आपदा आई है, जिसमें बड़े बड़े नेशनल हाइवे तक टूट गए और जो ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले रोड़ थे वह भी बंद हो गए। उन्होंने कहाँ कि मै बीते दिन जब इस सड़क से गुज़र रहा था, तब सड़क पर पड़े गड्ढे और सड़क किनारे पड़ी मिट्टी को देखकर मेने इस कार्य को करने की ठानी। सुरेन्द्र कुमार नें कहा की विभाग जब तक इन गड्ढों को भरने आएगा तब तक हो सकता है यहाँ कोई हादसा ना हो जाए। इसके साथ ही इस रोड़ पर सबसे अधिक ट्रैफिक होता है और जाम लगने की संभावनाएं भी बनी रहती है, इसलिए मैंने इस कार्य को करने का निर्णय लिया और सुबह लगभग साढ़े चार बजे से इन गड्ढों को भरने में लग गया।
उन्होंने कहा की अब कोई इसे राजनितिक स्टंट कहे या कुछ और मुझे फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मै रिटायर्ड ज़रूर हुआ हुँ परन्तु टायर्ड नहीं, अब भी मुझ में वहीं जोश व जूनून है जो पहले हुआ करता था और इसलिए में आगे भी इस प्रकार के कार्य करता रहूँगा।