आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र इंदाैरा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छन्नी बेली में जसवाल फीलिंग स्टेशन का शुभारंभ वन मंत्री हिमाचल प्रदेश राकेश पठानिया द्वारा किया गया। इसमें विधायक गगरेट राजेश ठाकुर विधायिका इंदाैरा रीता धीमान विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस मौके पर जसवाल फीलिंग स्टेशन की चेयरमैन रेवा ठाकुर ने बताया कि यह फिलिंग स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। जैसे कि पट्रोल की गुणवत्ता में अगर कोई भी कमी पाई जाती है, तो यह ऑटोमेटिक ही बंद हो जाएगा।
इसकी शिकायत भी अपने आप ही भारत पेट्रोलियम के उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। वहीं, जो पट्रोल व डीजल का भाव सुबह रोजाना तय होता है, वह भी ऑटोमेटिक तौर पर ही बदल जाएगा, जिससे कोई हेरा-फेरी नहीं की जा सकती। अतः अगर कोई 10 वर्ष बाद भी अपने द्वारा डलवाए गए ईंधन की जानकारी पाना चाहेगा, तो एक क्लिक में ही उसे जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इस मौके पर इंडियन ऑयल के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर सुजोय चौधरी, जनरल मैनेजर पंजाब राज्य अमरेंद्र कुमार, सतीश महिंदरू, विशाल महाजन, सन्नी महाजन, सर्वजीत कटोच, मोती लाल जोशी, डॉ रूप लाल, हरदीप सिंह, चेतन चंबियाल, कर्ण पठानिया मालटू, आकाश कटोच, रणजीत पठानिया, घनश्याम सम्बियाल, बलवान सिंह, राजिंदर मन्हास व सुभाष ठाकुर आदि माैजूद रहे।