स्वास्थ्य विभाग खंड धर्मपुर नें लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

Spread the love

बरसाती आपदा में फैलने वाली बीमारियों को लेकर की गई स्वास्थ्य जांच

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणु। स्वास्थ्य विभाग खंड धर्मपुर द्वारा बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग खण्ड धर्मपुर, जिला सोलन में बरसात में आई हुई आपदा से फैलने वाले रोगों से जैसे दस्त, उल्टियाँ, पीलिया, टाईफ़ाईडआदि से बचाव तथा मानसिक त्रासदी से गुजर रहे लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खण्ड धर्मपुर जिला सोलन में जांच स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे इन शिविरों में मानसिक स्वास्थ्य को मध्य नजर रखते हुये लोगों की कौंसलिंग भी की जा रही है, इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों के उपर जागरूक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षिका मीना कुमारी नें लोगों को बताया की बरसात के मौसम में पानी को उबाल कर पियें, घरों के आस पास पानी जमा न होने दें, रात को मच्छर दानी का प्रयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, आल आउट, मच्छर भगाने वाली दवाईयों का उपयोग करें, बुखार होने पर तुरंत जांच करवाएं, दो हफ्ते से ज्यादा खांसी हो, शाम के समय हल्का बुखार आ रहा हो तो, वजन कम हो रहा हो, भूख न लग रही हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर बलगम की जांच करवाएं या फिर अपनी आशा कार्यकर्ता से तुरंत सम्पर्क करें।

यह जांच शिविर खंड चिकित्साधिकारी डॉ कविता शर्मा के निर्देशानुसार परवाणु के सेक्टरों व नेरी कलां, दिओठी की पंचायत कोटला मशिवर में लगाये गये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *