आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर शिक्षण महाविद्यालय रैत में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ द्रोणाचार्य द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया बतौर मुख्य तिथि शिरकत की। समारोह में सबसे पहले मौन रखा गया व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों व बच्चों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, क्लब के संयोजक अतुल राणा ने बताया कि हमारी युवा पीढ़ी को इन वीरों के जीवन को प्रेरणा स्तोत्र बनाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत की सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1999 में कारगिल आपरेशन किया था। लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसके आधिकारिक समापन की घोषणा की गई और इसमें भारत विजय हुआ। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबको हमारे सैनिकों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में विपरित परिस्थितियों का सामना साहस और धैर्य के साथ करना चाहिए।
इस मौके पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश राणा व समस्त अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।