आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। औद्योगिक नगर परवाणू में पिछले वर्ष डेंगू के कहर ने अपना पूरा कहर मचाया था जिस को लेकर परवाणू नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग ने बरसात शुरू होने से पहले ही तैयारियां कर कमर कस ली थी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी में बताया जा रहा है की परवाणु में अभी तक एक भी डेंगू का केस नहीं देखने को मिला। डेंगू से रक्षा कवच को लेकर नप द्वारा एक स्पेशल फॉगिंग टीम गठित की गई है जो परवाणू के कई वार्डों में फोगिंग कर रही है जिसमें सभी सेक्टर, गेबरियल के साथ लगते स्लम ऐरिया, टकसाल ऐरिया व अन्य क्षेत्र है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी नगर परिषद की सहायता से विभाग की कई टीमें शहर व साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र टकसाल के झूगी झोंपड़ी व हर घर में जाकर पानी का निरिक्षण व सफाई व्यवस्था की जांच कर रही हैं, ताकि पिछले वर्ष जो डेंगू को लेकर परवाणु नें आपदा झेली थी वह इस बार ना आये। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग व नप द्वारा पानी में लारवा पाए जाने पर लोगों के चालान करने के भी आदेश दिए जा चुके हैं। पिछले वर्ष इस दौरान एक हज़ार से भी अधिक डेंगू के केस आये थे जिसके कारण स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई प्रश्न उठे थे। परन्तु इस वर्ष परवाणु में एक भी केस ना आना स्थानीय प्रशासन की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। उधर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कविता शर्मा नें बताया की अभी तक हमारे पास एक भी डेंगू का केस नहीं आया है जो की हर्ष का विषय है। कविता शर्मा नें कहा की नगर परिषद, आशा वर्कर व कुछ समाजसेवी संगठन भी इस में हमारी सहायता कर रहे हैं। इस अभियान में परवाणु के सभी सेक्टरों व साथ लगते टकसाल पंचायत के गांव में सभी वालंटियर सफाई व्यवस्था व पानी की जांच कर रहे हैं साथ ही लोगों को डेंगू व अन्य बीमारियों से बचने बारे भी जागरूक कर रहे हैं।
उधर, नप कार्यकारी अधिकारी नें बताया की इस वर्ष हमारे द्वारा बरसात शुरू होने से पहले ही कई सावधानियां बर्तनी शुरू कर दी थी और डेंगू की रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीति के आधार पर फॉगिंग व दवाई का छिड़काव शुरू शुरू कर दिया था और हमारे कर्मचारी व वालंटियर्स भी घर घर जा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।