आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि 31 सितंबर को समाप्त होने वाली चालू तिमाही के दौरान स्वतंत्रता दिवस सहित चार विशेष दिनों पर दिल्ली में शराब बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 7 सितंबर को जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के मौके पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आबकारी विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार हर तीन महीने में शुष्क दिवसों की घोषणा करती है।
बता दें कि आबकारी विभाग ने दिल्ली में इन चार दिनों पर शराब की दुकानें बंद रखने संबंधी प्रपोजल दिया था, जिसे केजरीवाल सरकार ने मंजूरी दी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले से ही शराब की दुकानें बंद रहती हैं।