संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यो पर हुई चर्चा
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू। स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप मेहता ने संगठन को चुस्त दरुस्त व मजबूती प्रदान करने के लिए जिला सोलन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परवाणू में जिला सोलन की कार्यकारिणी की बैठक को भी संबोधित किया। परवाणू पहुँचने पर उनका यहाँ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार उमा ठाकुर, प्रदेश सलाहकार व जिला सोलन के प्रभारी बंसी बाबा, जिला सोलन के अध्यक्ष भीम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर डोगरा, संदीप कुमार, खेमराज शर्मा, मधु डोगरा, वेद श्माटा, कामिनी शर्मा व मोहन शर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र ठाकुर का जन्मदिवस भी मनाया व केक काटकर सेलिब्रेट किया। गौरतलब है की स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति प्रदेश की कुछेक जानी-पहचानी संस्थाओ में शुमार है, जिसकी हिमाचल के प्रत्येक जिला में कार्यकारिणी है। समिति के अध्यक्ष प्रदेश भर के जिलो का दौरा करके उनसे फीड बेक ले रहे है। इसी कड़ी में डॉ कुलदीप मेहता परवाणू पहुंचे व जिला सोलन की टीम से फीडबैक लेने के साथ साथ उन्हें संगठन चलने के टिप्स भी दिए। बैठक में संगठन द्वारा आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यो पर भी चर्चा की व वर्तमान में आपदा की स्थिति में किए जाने वाले कार्यो पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बता दे की डॉ कुलदीप मेहता ने चंडीगढ़ में आयोजित एक राष्ट्रिय स्तर के लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया। इसके बाद दिल्ली में आयोजित राष्ट्रिय स्तर के मान सम्मान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वे इन दिनों दिल्ली में है। उनके साथ प्रदेश सलाहकार बंसी बाबा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी दिल्ली प्रवास पर है।