आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के तत्त्वधान मे वोकेशनल शिक्षा के अंतर्गत आईटी एस सेक्टर के राज्य स्तरीय व्यवसायिक प्रशिक्षकों का दूसरे बैच का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के मनेड मे शुरु हुआ। इस कार्यशाला का शुभारम्भ डाइट कांगडा के प्रचार्य एवम जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा किया गया। ज़िला प्रशिक्षण समनव्यक डाo जोगिंद्र सिंह ने बताया कि द्वित्य बैच मे जिला मण्डी, सिरमौर, बिलासपुर तथा किन्नौर् के 105 वोकेशनल ट्रेनर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण कार्यशाला मे डिजिटल शिक्षा तथा कंप्यूटर शिक्षा, तथा तकनीकी शिक्षा पर व्यवहारिक ज्ञान दिया जायेगा। इस अवसर पर वोकेशनल शिक्षा प्रोवाइडर ऐसेक्ट कंपनी के स्टेट को- ऑर्डिनेटर शैली कोहली तथा सेंटम स्टेट को- ऑर्डिनेटर नीलम चौहान, ज़िला कांगडा प्रशिक्षण टीम के सदस्य गौरव मेहता, आशीष जम्वाल आदि भी उपस्थित रहे।