आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University) हमीरपुर में रविवार से (HPCET) की मेरिट के आधार पर बी फार्मेसी (B Pharma) की दूसरे चरण की काउंसलिंग (Counseling) शुरू हुई है। दूसरे चरण के पहले दिन एससी, (SC) एसटी (ST) व ओबीसी (OBC) की मुख्य श्रेणी व उप श्रेणियों की सीटों के लिए काउंसलिंग हुई, जिसमें 64 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि सोमवार को सामान्य वर्ग और उप श्रेणियों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई है, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थानों में 26 जुलाई सायं चार बजे तक रिपोर्ट करनी होगी। जो तय समय अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट (Report) नहीं करेगा, वह सीट (seat) खाली मानी जाएगी।