गुरुद्वारा सिंह सभा परवाणू ने कसौली विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई राहत सामग्री

Spread the love

गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 300 परिवारों को दी जा चुकी है राहत सामग्री

 

 

आवाज ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर,परवाणू। श्री गुरुद्वारा सिंह सभा परवाणू द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र के आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, जिनमे खाद्य सामग्री वा अन्य जरुरी सामान शामिल है। गुरुद्वारा सिंह सभा परवाणू के पदाधिकारी व सदस्य पिकअप व अन्य वाहनों में राहत सामग्री भर कर प्रभावित गांव व कस्बे में जा जाकर यह राहत सामग्री आपदा में प्रभावित हुए लोगों को बाँट रहे है। रविवार के दिन भी गुरुद्वारा कमेटी की ओर से एक और राहत सामग्री की गाड़ी भेजी गई। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन बलबीर सिंह, प्रधान सुखदेव सिंह, सुरजीत कौर, जनरल सेक्रेटरी कुलवंत सिंह, मलकित सिंह, वार्ड-2 पार्षद लखविंदर सिंह, मनोनीत पार्षद सुखविन्दर सिंह मंगा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुदर्शन गिल, संजू सहित कमेटी के अन्य सदस्य व सहयोगी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन बलवीर सिंह, पार्षद लखविंदर सिंह व सुखविंदर सिंह मंगा नें बताया की गुरुद्वारा कमेटी की ओर से अभी तक दो गाड़ियाँ भेजी जा चुकी है।
कमेटी द्वारा आँजी-मातला, धर्मपुर मंडल, चमोह, शेरला, भोजनगर, सुबाथु, हरिपुर के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र एवं पट्टा बरोरी के आस पास के कई गांव लगभग 300 परिवारों को खाद्य सामग्री व रोज़मर्रा में काम आने वाली वस्तुएँ वितरित की गई। प्रधान सुखदेव सिंह नें कहा की अभी आगे भी गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंधन द्वारा यह राहत पहुँचाने का कार्य जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *