आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। विधायक केवल सिंह पठानिया की मौजूदगी में कई सालों बाद आयोजित हुई शाहपुर सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक आरकेएस के तहत तैनात कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है।केवल सिंह पठानिया की हामी के बाद इन कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी को हरीझंडी मिल गई है।केवल सिंह पठानिया की बदौलत प्रत्येक कर्मचारी के वेतन में 1500 रूपए का इजाफा हुआ है।अहम यह है कि इन कर्मचारियों की तैनाती के बाद आज पहली बार इनके वेतन में बढ़ोतरी हुई है। एसडीएम शाहपुर करतार चंद धीमान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई अहम निर्णय भी लिए गए।अहम यह है कि बैठक के दौरान विधायक केवल सिंह
पठानिया पूरी तैयारी तैयारी के साथ फ्रंटफुट पर खेलते नजर आए।विधायक ने एक के बाद एक अहम फैसले लेकर जहां आम व गरीब लोगों पर सौगातों की बौछार की तो वहीं दूसरी तरफ एजेंडा में प्रस्तावित कई फिजूल खर्ची पर रोक भी लगाई। विधायक ने साफ किया कि गरीब व आम जनता का पैसा मरीजों पर ही खर्च होना चाहिए। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के फंड से खरीद फरोख्त के लिए एक परचेजिंग कमेटी का गठन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी खरीद फरोख्त होगी वे परचेजिंग कमेटी के माध्यम से होगी।बैठक के दौरान अस्पताल परिसर में लेब व दवाइयों की दुकान खोलने को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा अस्पताल परिसर में करीब आठ लाख की लागत से शेड बनाने को भी मंजूरी दी गई। बैठक में वेटिंग रूम बनाने, सीनियर सिटीजन काउंटर बनाने,इन्वर्टर खरीदने व चालकों सहित विभिन्न 6 पद भरने को भी मंजूरी प्रदान की गई। अहम यह है कि केवल पठानिया ने करीब आधा दिन बैठक में रहकर एक एक पवाइंट पर विस्तार से चर्चा की तथा एजेंडा में शामिल कई फैंसले पलट कर आरकेएस के लाखों रुपयों की बचत भी कराई। सिलसिलेवार बात करे तो एजेंडा में वर्ष 2023,24 में अधिकारियों के मोबाईल खर्च के लिए करीब 30 हजार रूपए की राशि का प्रावधान किया था, जिसे विधायक ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने मोबाइल या अन्य खर्च अपनी जेब से करेंगे। इसी तरह से अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए एक लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया था, विधायक ने इसे भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत,बागवानी विभाग की संयुक्त बैठक की जाएगी तथा दोनों विभाग सौंदर्यीकरण के लिए योजना तैयार करेंगे। एजेंडा में मरीजों के लिए वाटर कूलर लेने की बात भी कही गई, जिस पर विधायक ने अन्य जगह से इसका प्रावधान करने की बात कही। रोटरी क्लब शाहपुर ने अपनी तरफ से अस्पताल को कूलर देने की बात कही। इस दौरान एंबुलेंस लेने की मांग भी उठी, विधायक ने फोरलेन में लगी कंपनी से शाहपुर अस्पताल को एंबुलेंस दिलवाने की बात कही। केवल पठानिया ने शाहपुर अस्पताल के निर्माणधीन भवन के रुके कार्य को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के लिए 65 लाख की राशि दे दी है तथा एक सप्ताह के भीतर इसका कार्य शुरू हो जाना चाहिए।विधायक ने सड़क दुर्घटना के दौरान अस्पताल में तैनात चिकत्सकों को तुरन्त मौके पर जाकर घायलों का उपचार करने के निर्देश भी दिए।बैठक की शुरुआत में एस एम ओ डॉक्टर एचपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा वर्ष 2022,23 का लेखा जोखा रखा। बीएमओ डॉ विक्रम कटोच ने आरकेएस को लेकर विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान मुख्यातिथि व अतिथियों को कांगड़ी टोपी पहना कर स्वागत किया।सीएमओ डॉ सुशील शर्मा ने विधायक का बैठक में आने पर स्वागत किया तथा उनका आभार जताया। आरकेएस के अध्यक्ष व एसडीएम करतार चंद ने बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों को जल्द से जल्द लागू करने का आश्वासन दिया।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को सीधे निर्देश दिए कि अस्पताल में किसी तरह की कोताही सहन नहीं कि जाएगी क्योंकि लोगों को उचित और पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में कुछ समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने के लिए रोगी कल्याण समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों की विशेष एहमियत होती है, इसलिए इसे हल्के में न लें।बैठक में आरकेएस की वर्ष 2023-24 के अनुमानित 46,08,000/- रुपये के बजट को पारित किया। बैठक केवल सिंह पठानिया ने आरकेएस गई गतिविधियों पर संतोष तो प्रकट किया परन्तु साथ में यह भी कहा कि भविष्य में भी इसमें पारदर्शिता बनी रहे, यह भी सुनिश्चित बना रहे।
बैठक में कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, विकास खण्ड अधिकारी कंवर सिंह, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति कैप्टन अमित डोगरा, एसडीओ विद्युत विक्रम शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, सचिव नगर पंचायत प्रदीप दीक्षित, उपाध्यक्ष नगर पंचायत विजय गुलेरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, पार्षद नगर पंचायत राजीव पटियाल,पुष्पा जरीयाल संजीव उपाध्याय, एमडी आवाज ए हिमाचल अजय पंकिल, चेयरमैन आवाज ए हिमाचल आशीष पटियाल, प्रदीप बलोरिया, ब्लाक कांग्रेस सोशल मिडिया प्रभारी विनय ठाकुर,श्री कांत लगवाल,जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, सुशील शर्मा तथा आरकेएस के अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।