आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। शुक्रवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सम्मेलन कक्ष में मोहित चावला (भा0पु0से0) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व नालागढ़, उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व बद्दी तथा समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी पुलिस चौकी व प्रभारी यातायात ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन अभियोगों का अन्वेषण शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करके माननीय अदालत में पेश करने की हिदायत की तथा बी बी एन में खनन माफिया के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिया। इसके अतिरिक्त बैठक में, बारिश के कारण राष्ट्रीय राज्य मार्ग 105 व बद्दी, बरोटीवाला मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए पुलों तथा सड़कों को पहुँचे नुकसान के कारण लगने वाले जाम के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सूचारू रखने हेतू जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।