घर के आंगन में ही मिला खून से सना शव
आवाज़ ए हिमाचल
जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी की डंडों से पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। वीरवार सुबह संदिग्ध हालात में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी का शव घर के आंगन से ही बरामद हुआ है। शव के नजदीक पुलिस ने खून से सने लकड़ी के दो डंडे भी बरामद किए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी पुलिस की फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने शव को कब्जे में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया है। मृतक के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। वीरवार को जोगिंद्रनगर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच आगे बढ़ाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग रिखी राम 75 गांव लकेहड़ डाकघर हराबाग जोगिंद्रनगर का शव घर के आंगन में ही खून से लथपथ मिला है।आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी। हारगुनैण पंचायत की प्रधान कला देवी, उपप्रधान सन्नी बिष्ठ ने पुलिस को सूचित कर घटनास्थल पर बुलाया। थाना प्रभारी निर्मल सिंह की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने वीडियोग्राफी की और आसपास के लोगों के अलावा परिवार के सदस्यों के भी बयान कलमबद्ध किए।
वीरवार को ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर पुलिस को हत्या से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाई है। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला हत्या से जुड़ा पाया गया है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। बताया कि जल्द ही इस मामले में आरोपी गिरफ्तार होंगे।