किन्नौर में फटा बादल, मलबे में दबने से युवती समेत दो की मौत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

किन्नौर। जिला किन्नौर के कामरू गांव में टिकुर नाले में बादल फटने से सेब की फसल से लदे 27 बगीचे तबाह हो गए। इसके अलावा 27 वाहन और नौ घराट भी बह गए हैं।  ठियोग के शिलारू में भूस्खलन से एनएच-5 ठप होने से किन्नौर जिले का शिमला से संपर्क कट गया है। कड़छम-सांगला मार्ग भी ठप है। शिमला के कोटखाई में चलती कार पर पेड़ गिरने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सवार घायल हो गया। वहीं, रोहड़ू के चिड़गांव की पंचायत खशधार के तेलगा गांव में भूस्खलन का मलबा मकान पर गिरने से एक युवती की दबकर मौत हो गई है। उरनी ढांक में बस पर पत्थर गिरने से तीन यात्री घायल हो गए। प्रदेश में अगले चार दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। आनी, निचार, सांगला में भारी बारिश के चलते 22 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। वीरवार शाम तक प्रदेश में 676 सड़कें, 1,138 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद रहे। 224 पेयजल योजनाएं भी बहाल नहीं हो पाईं हैं। शिमला में वीरवार को कई दिन बाद धूप खिली।  वीरवार सुबह 5:15 बजे किन्नौर की सांगला वैली के कामरू गांव में टिकुर नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई। बाढ़ की चपेट में 27 वाहन बह गए, जबकि 27 बागवानों के बगीचे तबाह हो गए हैं। इसके अलावा बाढ़ से नौ घराट, कामरू पालिका-सारिंग सड़क का 500 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

किसानों की अन्य नकदी फसलें मटर, आलू, काला जीरा, खुमानी, राजमाश आदि तबाह हो गई हैं। राहत यह है कि मंडी के छह मील के पास बाधित चंडीगढ़-मंडी नेशनल हाईवे बहाल हो गया है। किन्नौर के टापरी में रूनग नाला, झाकड़ी के समीप ब्रोनी नाले में जलस्तर बढ़ने से नेशनल हाईवे ठप है। किन्नौर का शिमला जिले से संपर्क कट गया है। पांवटा साहिब से जगाधरी एनएच-907 गैस टैंकर के पलट जाने से बाधित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *