आवाज ए हिमाचल
09 जनवरी। प्रदेश के साढ़े अठारह लाख राशन कार्ड धारकों को करीब दस माह बाद रविवार से बायोमीट्रिक से ही राशन मिलेगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी डिपोधारकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अभी तक जिस भी व्यक्ति के पास राशनकार्ड था, उसे राशन दिया जा रहा था। अब ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा बुजुर्ग हो या कोई बीमार या कोई और जब उंगली लगेगी तभी डिपोधारक राशन प्रदान करेंगे। इन आदेशों को शनिवार से लागू किया जाना था। लेकिन बायोमीट्रिक में आ रही दिक्कत के कारण शुरू नहीं किया जा सका।
कोविड-19 महामारी के कारण बायोमीट्रिक व्यवस्था पर रोक लग दी थी। अब संक्रमितों की संख्या के कम होने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यह निर्णय लिया है। डिपो में आटा, चावल के अलावा तेल, दालें, चीनी व नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। सस्ते राशन की चोरी को रोकने के लिए प्रदेश में बायोमीट्रिक प्रणाली को शुरू किया गया है। राशनकार्ड को आधार से लिंक किया गया है।
राशनकार्ड में दर्ज परिवार का कोई भी सदस्य उंगली लगाकर ही राशन ले सकेगा। अभी तक कार्ड को स्कैन कर राशन दिया जा रहा था। राशन लेने वाले का किसी को भी पता नहीं था कि आखिर सस्ता राशन लेने के लिए कार्ड में दर्ज परिवार का ही सदस्य आ रहा है या कोई और है।